About Managing Director

प्रो. सत्य सुरेन्द्र सिंगला ( मैनेजिंग डायरेक्टर )

प्रो. सत्य सुरेन्द्र सिंगला, शिक्षा क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है। इनका 28 वर्ष से अधिक का महाविद्यालय शिक्षण अनुभव है। इनके पिता स्व. मास्टर सत्यनारायण स्वयं एक परोपकारी अध्यापक थे और उमरा, सुल्तानपुर, बास आदि गाँवों में प्रसिद्ध थे। प्रो. सत्य सुरेन्द्र सिंगला की प्राथमिक शिक्षा अपने जन्मस्थान सुल्तानपुर और उमरा में हुई और हाँसी के पीसीएसडी हाई स्कूल हाँसी में दसवीं तक पढ़े।
उच्च शिक्षा, दयानन्द महाविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय से प्राप्त की। अपने छात्र जीवन में ही अपने पिता जी की स्मृति में मास्टर सत्यनारायण स्टूडेंट वेलफेययर सोसायटी की स्थापना की और विद्यार्थी -हित में कार्य किया, जो आज भी लगातार जारी है। ये जाट कॉलेज, दयानन्द कॉलेज, राजकीय कॉलेज और गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार में लेक्चरर रहे और इकोनॉमिक्स विषय को रोचक तरीके से पढ़ाया। 2007 में इन्होंने इम्पीरियल महाविद्यालय, हिसार की नींव रखी। इनके व्यक्तित्व की विशेष बात यह है कि जीवन में हमेशा सकारात्मक रहते हैं और अपने शिष्यों को हमेशा आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते हैं। अपने शिष्य की छुपी प्रतिभा को बारीकी से पहचान लेते हैं। युवाओं के कौशल को निखारने और रोजगार परक शिक्षा देने के लिये इन्होंने हिसार में मास्टर सत्य नारायण एजुकेशन सोसाइटी के माध्यम से सत्य स्किल कॉलेज भी 2024 में शुरू किया है। स्वयं अच्छे लेखक, वक्ता, गायक और कलाकार भी हैं।


प्रो. सत्य सुरेन्द्र सिंगला ( सत्य स्किल कॉलेज हिसार)